कलवा में गटर निर्माणकार्य कीशरूआत

संवाददाता कलवा :कलवा पूर्व में रहनेवाले नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जरूरी सुविधाओं पर नगरसेवक प्रकाश बर्डे के प्रयास से मनपा की तरफ से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गटर की सुविधा न होने से शिवशक्तिनगर स्थित महाकाली चाल एवं पौडपाड़ा परिसर में धनलक्ष्मी चाल में रहनेवाले नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। नगरसेवक बर्डे के हाथों नारियल फोड़कर गटर निर्माण का काम शुभारंभ किया कया गया। इस मौके पर राकां ठाणे सचिव शशिकांत पाटिल, समाजसेवक बी. पी. शर्मा. अशोक चौबे, साई पाटिल. रामजी मिश्रा, मनोज मिश्रा, हरिचंद्र पांडेय, रामअवतार यादव, मनी सोनी, धर्मेंद्र यादव, महेश विश्वकर्मा, मुन्ना शेख, अच्छेलाल यादव, अनंत राउत समेत परिसर के नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद थे।