भिवंडी में मामूली विवाद के चलते सगी बहनों ने की पति पत्नी के साथ मारपीट

पति पत्नी के साथ मारपीट व मारपीटता र गालीगलोजार लामी भिवंडी. मामूली विवाद के चलते दो सगी बहनों द्वारा जिम ट्रेनर व उसकी पत्नी को गाली गलौज करते हुए लोहे की सरिया से मारपीट करने की घटना कोटरगेट के समीप मिरकल मॉल के सामने शुक्रवार की रात में घटित हुई है |उक्त मारपीट प्रकरण में दोनों बहनों के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारा शमीम मोमिन (२३)व शिद्रा शमीम मोमिन(२१) इन दोनों ने सांठगांठ कर जिम ट्रेनर शकील यासीन मोहमद जो घर के बाहर बैठा था उससे मामूली विवाद करते हुए उसे व उसकी पत्नी को गाली गलौज करते हए लोहे की सरिता से शकील के नाक पर मार कर उसे जखमी कर दिया है |उक्त मारपीट प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने उक्त दोनों बहनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक योगेश दाभाडे कर रहे हैं।